हर व्यक्ति की हो रही थी जांच
फोटो है 13 में कैप्सन : मेटल डिटेक्टर से हो रही थी जांचखगडि़या. संपर्क यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जानकारी के अनुसार जेएनकेटी इंटर स्कूल के स्टेडियम में आम कार्यकर्ताओं के लिए मात्र दो गेट बने हुए थे. दोनों ही गेट पर मेटल डिटेक्टर लगा कर हर आने व जाने वाले […]
फोटो है 13 में कैप्सन : मेटल डिटेक्टर से हो रही थी जांचखगडि़या. संपर्क यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जानकारी के अनुसार जेएनकेटी इंटर स्कूल के स्टेडियम में आम कार्यकर्ताओं के लिए मात्र दो गेट बने हुए थे. दोनों ही गेट पर मेटल डिटेक्टर लगा कर हर आने व जाने वाले लोगों की जांच की जा रही थी. इसके अलावा कुछ पुलिस कर्मी हाथ में भी मेटल डिटेक्टर लेकर घूम-घूम कर जांच कर रहे थे, जबकि लोगों को नियंत्रित करने के लिए पंडाल के बीच में भी पुलिस की व्यवस्था की गयी थी. सभा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस बल भी मौजूद थे. सुरक्षा की कमान खुद एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा ने संभाल रखी थी, जबकि सभा स्थल पर डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, सदर व गोगरी अनुमंडल के एसडीओ क्रमश: सुनील व संतोष आदि सुबह से ही लगे हुए थे.