प्रभारी मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा

फोटो है 21 व 25 मेंकैप्सन- उपस्थित अधिकार व समीक्षा करते प्रभारी मंत्री व जिप अध्यक्षप्रगति में तेजी लाने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, खगडि़याजिले के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा वित्तीय वर्ष 13-14 में संचालित योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्माण करा रही एजेंसियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 10:02 PM

फोटो है 21 व 25 मेंकैप्सन- उपस्थित अधिकार व समीक्षा करते प्रभारी मंत्री व जिप अध्यक्षप्रगति में तेजी लाने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, खगडि़याजिले के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा वित्तीय वर्ष 13-14 में संचालित योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्माण करा रही एजेंसियों को तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. जानकारी के मुताबिक समीक्षा के दौरान कई योजनाएं लंबित पायी गयी. बैठक में प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत वर्ष 14-15 के लिए विधायकों से योजनाओं की सूची देने को कहा. उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार जहां-जहां कार्य कराने की आवश्यकता है. स्थानीय विधायक उसकी सूची अपनी अनुशंसा के साथ जल्द उपलब्ध करायें ताकि उन योजनाओं को स्वीकृत किया जा सके. मौके पर जिला के मुख्यमंत्री कृष्णा कुमारी यादव, सदर विधायक पूनम देवी यादव, जिलाधिकारी राजीव रोशन, पुलिस अधीक्षक किम, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, डीआरडीए निदेशक बिंदेश्वरी प्रसाद सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version