अनशन स्थल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि, खगडि़यासमाहरणालय के सामने धरना-प्रदर्शन स्थल पर लगाये गये असंवैधानिक रोक को हटाने की मांग को लेकर सर्वदलीय कमेटी के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा. युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, भाजपा के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, लोजपा के जिलाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव, रालोसपा के अध्यक्ष अमित कुमार मंटू, सीपीआइएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि, खगडि़यासमाहरणालय के सामने धरना-प्रदर्शन स्थल पर लगाये गये असंवैधानिक रोक को हटाने की मांग को लेकर सर्वदलीय कमेटी के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा. युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, भाजपा के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, लोजपा के जिलाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव, रालोसपा के अध्यक्ष अमित कुमार मंटू, सीपीआइएम के डांगे सिंह, भाकपा के जिला परिषद मंत्री प्रभाकर सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपक चंद्रवंशी, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह आदि ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा. प्रेषित ज्ञापन में कहा कि धरना-प्रदर्शन, अनशन लोकतांत्रिक अस्त्र है और समाहरणालय सत्ता का प्रतीक है. जिलाधिकारी व एसडीओ ने लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिया है. समाहरणालय के पास एक चबूतरा है, जिसका इस्तेमाल सभी दल और संगठन धरना स्थल के रूप में उपयोग करते थे. डीएम ने गैर कानूनी रूप से वहां लोहे के पाइप से घेराबंदी कर दिया. एसडीओ ने धारा 144 लागू रखा है.

Next Article

Exit mobile version