बैठक में विधायक ने उठाये कई मुद्दे
खगडि़या. मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री तथा प्रधान सचिव के साथ संवाद भवन में मुंगेर प्रमंडल के सांसद व विधायकों के साथ आयोजित बैठक में सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कई मामले को जोरदार तरीके से उठाया है. जानकारी के अनुसार सदर विधायक ने विधानसभा सहित जिले में महादलित परिवार की समस्या को उठाते हुए बताया […]
खगडि़या. मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री तथा प्रधान सचिव के साथ संवाद भवन में मुंगेर प्रमंडल के सांसद व विधायकों के साथ आयोजित बैठक में सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कई मामले को जोरदार तरीके से उठाया है. जानकारी के अनुसार सदर विधायक ने विधानसभा सहित जिले में महादलित परिवार की समस्या को उठाते हुए बताया कि सभी महादलितों को जमीन तो मिल गयी है लेकिन उनलोगों को अब तक दखल नहीं मिल पाया है. वहीं महादलित एवं बीपीएल परिवार बिजली तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं से आज तक वंचित हैं. उन्होंने कहा कि खगडि़या शहर को बाढ़ से बचाने के लिए नगर सुरक्षा बांध 2007 में स्वीकृत हुआ था, लेकिन आज तक उसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. सदर अस्पताल के संबंध में कहा कि सौ सय्या अस्पताल बन कर 2012 से तैयार हो गया लेकिन अभी तक उसे चालू नहीं किया गया. इससे जिलेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.