छात्रवृत्ति राशि वितरण करने में एचएम कर रहे आनाकानी

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के दिघौन पंचायत के प्राथमिक विद्यालय थलहा मंे बीते दो वर्षों से छात्र, छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण नहीं किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 13-14 व 14-15 के आवंटित राशि का अबतक बच्चों के बीच वितरण नहीं किया गया. बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के दिघौन पंचायत के प्राथमिक विद्यालय थलहा मंे बीते दो वर्षों से छात्र, छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण नहीं किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 13-14 व 14-15 के आवंटित राशि का अबतक बच्चों के बीच वितरण नहीं किया गया. बच्चों व अभिभावकों द्वारा एचएम से कई बार राशि वितरण की मांग की. लेकिन एचएम द्वारा हर बार कोई नया बहाना कर टालमटोल किया जाता रहा. इससे बच्चों समेत अभिभावकों मंे गहरी नाराजगी है. राशि वितरण को लेकर तदर्थ शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुनैना देवी ने बताया कि एचएम इस मामले मे चुप्पी साधे हुए पूछने पर बार बार यही कहते हंै कि पहले नये वित्तिय वर्ष की आवंटित राशि बाटेंगे बाद में लंबित राशि वितरण करने की बात सोचेंगे. ऐसा लगता है कि पिछले वित्तीय वर्ष की राशि की निकासी एचएम द्वारा शिक्षा समिति के फ रजी हस्ताक्षर से राशि निकासी कर गबन कर लिया हो. इसके कारण पोषक क्षेत्र के अभिभावकों में आक्रोश है. इस संदर्भ में एचएम बलराम सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 14-15 की छात्रवृत्ति की राशि का वितरण करने को लेकर चयनित बच्चों की सूची तैयार कर ली गयी है. शिविर लगा कर राशि का वितरण कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version