सीपीआइ का सम्मेलन 20 को
परबत्ता. प्रखंड के महद्दीपुर गांव में 20 दिसंबर को सीपीआइ के अंचल परिषद का 25 वां सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसमें प्रखंड अंचल में भ्रष्टाचार, गंगा कटाव से विस्थापित परिवारों का पुनर्वास, किसानों समस्या, परचा भूदान से प्राप्त जमीन पर दखल आदि समस्याओं को लेकर संघर्ष को रूपरेखा तय की जायेगी. खुला अधिवेशन को पार्टी […]
परबत्ता. प्रखंड के महद्दीपुर गांव में 20 दिसंबर को सीपीआइ के अंचल परिषद का 25 वां सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसमें प्रखंड अंचल में भ्रष्टाचार, गंगा कटाव से विस्थापित परिवारों का पुनर्वास, किसानों समस्या, परचा भूदान से प्राप्त जमीन पर दखल आदि समस्याओं को लेकर संघर्ष को रूपरेखा तय की जायेगी. खुला अधिवेशन को पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र राजन, राज्य परिषद प्रभा शंकर सिंह, जिला मंत्री प्रभाकर सिंह समेत अंचल मंत्री कैलाश पासवान, मणिकांत सिंह आदि संबोधित करेंगे.