सोनमनकी से संवाद यात्रा शुरू

खगडि़या. अलौली प्रखंड के दहमा खैरी खुटहा पंचायत के सोनमनकी गांव से दलित अधिकार मंच जिला इकाई एवं कोसी जन अधिकार मंच अलौली के संयुक्त तत्वावधान में कोसी राइटस इनिसिएटिव के तहत बुधवार को चार दिवसीय कोसी संवाद यात्रा का शुभारंभ किया गया. इसमें कोसी पीडि़त के पुनर्वास, वास भूमि दखल कब्जा, भूमि विवाद का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 11:02 PM

खगडि़या. अलौली प्रखंड के दहमा खैरी खुटहा पंचायत के सोनमनकी गांव से दलित अधिकार मंच जिला इकाई एवं कोसी जन अधिकार मंच अलौली के संयुक्त तत्वावधान में कोसी राइटस इनिसिएटिव के तहत बुधवार को चार दिवसीय कोसी संवाद यात्रा का शुभारंभ किया गया. इसमें कोसी पीडि़त के पुनर्वास, वास भूमि दखल कब्जा, भूमि विवाद का स्थायी समाधान, स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका आदि को लेकर कोसी संवाद यात्रा को दलित महिला पंचायत प्रतिनिधि उर्मिला देवी, विरसी देवी, हीरा देवी, अनीता देवी, सोमा देवी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी देकर रवाना किया गया. संवाद यात्रा को रवाना करने के पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता नंद कुमार दास ने कहा कि आजादी के 67 वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोसी का यह क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य बुद्धन सदा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से एक न एक दिन हमारे पंचायत को बुनियादी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. दलित अधिकारी मंच के जिलाध्यक्ष बिरजू चौधरी ने कि कि आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नहीं आ पाये हैं. पद यात्रा का नेतृत्व दलित अधिकार मंच प्रखंड इकाई अलौली के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, पंचायत सचिव वरूण कुमार चौधरी आदि कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version