समस्याओं के समाधान को लेकर करना होगा आंदोलन : शौर्य
फोटो है 6 में कैप्सन : बैठक को संबोधित करते शौर्य बेलदौर. क्षेत्र में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को लेकर अब एकजुट होकर आंदोलन करना होगा. जब तक आंदोलन का शंखनाद नहीं होगा तब तक समस्याओं से इसी तरह जूझना पड़ेगा. उक्त बातें बुधवार को डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव में आयोजित समस्या व उसका समाधान […]
फोटो है 6 में कैप्सन : बैठक को संबोधित करते शौर्य बेलदौर. क्षेत्र में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को लेकर अब एकजुट होकर आंदोलन करना होगा. जब तक आंदोलन का शंखनाद नहीं होगा तब तक समस्याओं से इसी तरह जूझना पड़ेगा. उक्त बातें बुधवार को डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव में आयोजित समस्या व उसका समाधान विषय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अभाविप के बाबू लाल शौर्य ने कही. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने गांव की बदहाल सड़क, बिजली, स्वास्थ्य समेत कई मूलभूत समस्याओं की ओर श्री शौर्य का ध्यान आकृष्ट कराया. समस्याओं से अवगत होकर शौर्य ने ग्रामीणों को राजनीति व जातिगत दुर्भावनाओं से ऊपर उठ कर समाज के विकास हित में एकजुट होकर आंदोलन करने की रणनीति बतायी. मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.