जनवादी नौजवान सभा का सम्मेलन संपन्न
अलौली. भारत की जनवादी नौजवान सभा का नौवां अलौली अंचल सम्मेलन शुक्रवार को गुरुदेव सिंंह नगर मीडिल स्कूल गाजीघाट शुंभा के सरस्वती स्थान मैदान में हुई. उक्त अवसर पर राज्य कमेटी सचिव शशि भूषण प्रसाद, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, जिला संयोजक अमीर कुमार, जिला कमेटी सदस्य रजनीश कुमार, अंचल कमेटी संयोजक अमर कुमार यादव आदि […]
अलौली. भारत की जनवादी नौजवान सभा का नौवां अलौली अंचल सम्मेलन शुक्रवार को गुरुदेव सिंंह नगर मीडिल स्कूल गाजीघाट शुंभा के सरस्वती स्थान मैदान में हुई. उक्त अवसर पर राज्य कमेटी सचिव शशि भूषण प्रसाद, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, जिला संयोजक अमीर कुमार, जिला कमेटी सदस्य रजनीश कुमार, अंचल कमेटी संयोजक अमर कुमार यादव आदि ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नौजवानों को रोजगार देने एवं अच्छे दिन का सपना दिखा कर केंद्रीय सत्ता पर कब्जा कर लिया और आम लोगों को अंधकार में डाल दिया. उक्त अवसर पर आठ सूत्री मांग पत्र आंदोलन की योजना बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. सभा के संरक्षक भागरथी पासवान, सुरेंद्र कुमार सिंह ,भारतेंदु कुमार, लालो शर्मा आदि ने अपना विचार व्यक्त किया