19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्रकैद की सजा उम्मीद के विपरीत : मां

ललित नारायण मिश्र हत्याकांड पर गोपाल की मां ने दी प्रतिक्रिया उच्च न्यायालय में करेंगी अपील फोटो है 13 में कैप्सन : चौथम स्थित गोपाल जी के आवास पर पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि, चौथमतकरीबन चार दशक पूर्व केंद्रीय मंत्री ललित मिश्र हत्या कांड में कंकड़ डूमा अदालत द्वारा सुनाये गये फैसले से चौथम स्थित गोपाल जी […]

ललित नारायण मिश्र हत्याकांड पर गोपाल की मां ने दी प्रतिक्रिया उच्च न्यायालय में करेंगी अपील फोटो है 13 में कैप्सन : चौथम स्थित गोपाल जी के आवास पर पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि, चौथमतकरीबन चार दशक पूर्व केंद्रीय मंत्री ललित मिश्र हत्या कांड में कंकड़ डूमा अदालत द्वारा सुनाये गये फैसले से चौथम स्थित गोपाल जी के आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों में मायूसी छायी हुई है. सौ वर्ष की वयोवृद्ध गोपाल जी की मां ने कहा कि देर ही सही मेरे निर्दोष पुत्र को न्याय मिलेगी. बूढ़ी मां की आशा और विश्वास पर तब ठेस पहुंची. न्यायिक फैसले से मर्माहत मां ने माननीय उच्च न्यायालय में अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगायेगी. गोपाल जी के भाई पूर्व जिला पार्षद सदस्य एवं पूर्व मुखिया इंद्र मोहन सिंह ने कहा कि धर्म प्रचारक निर्दोष मेरे भाई को बेवजह फंसा कर उनको पूरी जिंदगी को तबाह कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस न्यायिक फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे. उन्होंने उच्च न्यायालय पर पूर्ण आस्था जताते हुए कहा कि मेरे भाई को वहां न्याय मिलेगा. उनके छोटे भाई आनंद मोहन सजा के इस फैसले को पर प्रतिक्रिया जाहिर किया कि धर्म के मार्ग पर चलने वाले को किस तरह तंग तबाह किया जाता है. इस फैसले से उजागर हो रहा है. उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया की 40 वर्षीय लंबी दौर को भी राजनैतिक साजिश मान रहे हैं. दिवंगत ललित नारायण मिश्र के पुत्र विजय मिश्र ने भी इस हत्या कांड में निर्दोष लोगों को फंसाये जाने की बात कही है. गोपाल जी को सुनाये गये सजा पर इलाका गम में है. सबों के जुबान पर एक ही आवाज आ रही है कि उम्मीद के विपरीत सजा सुनाई गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें