सभी एलएस का डीएम ने किया स्थानांतरण
प्रभात खबर ने उठाया था मामला खगडि़या. जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिका का एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में स्थानांतरण किया गया है. डीएम राजीव रोशन ने इन सभी पर्यवेक्षिकाओं को स्थानांतरण किया है. जानकारी के मुताबिक लगभग डेढ़ दर्जन महिला पर्यवेक्षिका विभागीय नियम के विपरीत अपने गृह प्रखंड में ही दो […]
प्रभात खबर ने उठाया था मामला खगडि़या. जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिका का एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में स्थानांतरण किया गया है. डीएम राजीव रोशन ने इन सभी पर्यवेक्षिकाओं को स्थानांतरण किया है. जानकारी के मुताबिक लगभग डेढ़ दर्जन महिला पर्यवेक्षिका विभागीय नियम के विपरीत अपने गृह प्रखंड में ही दो वर्ष से अधिक समय तक पदस्थापित थे. इन्हें अपने गृह प्रखंड से हटाया गया है. साथ ही अन्य महिला पर्यवेक्षिका का भी स्थानांतरण किया गया है. प्रभारी डीपीओ सिया राम सिंह ने बताया कि ये सभी एलएस तीन वर्ष से एक ही प्रखंड में पदस्थापित थे. जिनका स्थानांतरण दूसरे प्रखंडों में किया गया है. उल्लेखनीय है कि इस मामले को प्रभात खबर ने इस मामले को बीते माह टेक होम राशन के दिन प्रमुखता से उठाया था. इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने यह कार्रवाई की है.