नप की बैठक में सात योजनाओं को दी गयी स्वीकृति

फोटो है 6 मेंकैप्सन- स्वीकृति देते नप सभापतिखगडि़या. नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के पीठासीन पदाधिकारी सह नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने सदस्यों की सहमति से सात योजनाओं की स्वीकृति दी. समिति के सदस्यों ने बीआरजीएफ योजना से जेएनकेटी इंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 11:02 PM

फोटो है 6 मेंकैप्सन- स्वीकृति देते नप सभापतिखगडि़या. नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के पीठासीन पदाधिकारी सह नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने सदस्यों की सहमति से सात योजनाओं की स्वीकृति दी. समिति के सदस्यों ने बीआरजीएफ योजना से जेएनकेटी इंटर स्कूल मेन गेट से होते हुए बापू मध्य विद्यालय के पश्चिमी छोर तक आरसीसी नाला स्लैब निर्माण तथा शहीद प्रभुनारायण चौक से कांग्रेस कार्यालय के सामने होते हुए दीपक रेस्टहाउस तक आरसीसीसी नाला स्लैब निर्माण की स्वीकृति दी गयी. बैठक में गोइनका ट्रेडिंग होते हुए प्रकाश टॉकीज चौक तक आरसीसी ड्रेन नाला एवं स्लैब निर्माण की स्वीकृति दी गयी. बैठक में इसके अतिरिक्त भी 13 योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. बैठक में नगर उपसभापति राजकुमार फोगला, सदस्य रविश चंद्र, सुनील कुमार पटेल, नगर प्रबंधक रविश चंद्र वर्मा, प्रधान सहायक विकास कुमार, स्वच्छता निरीक्षक रघुनंदन प्रसाद यादव, सहायक स्वच्छता निरीक्षक राजीव रंजन, अमरनाथ झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version