वेतनमान की प्रोन्नति समिति की बैठक जनवरी में

खगडि़या. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया. संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, सूर्य कुमार पासवान, रामानंद कुमार, गजेंद्र प्रसाद यादव, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार सिंह, भारत कुमार, दिलीप कुमार आदि ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 11:02 PM

खगडि़या. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया. संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, सूर्य कुमार पासवान, रामानंद कुमार, गजेंद्र प्रसाद यादव, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार सिंह, भारत कुमार, दिलीप कुमार आदि ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर बताया कि 1999 तथा 2000 बैच में नियुक्त उच्च योग्यताधारी स्नातक वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों को स्नातक वेतनमान दिया जाये. प्रथम एवं द्वितीय उन्नयन जारी किया जाये. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक अप्रैल 1981 से नियुक्त शिक्षक को प्रथम एवं द्वितीय उन्नयन का लाभ दिया जायेगा. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में तय किया गया कि जिला प्रोन्नति समिति की बैठक जनवरी के प्रथम सप्ताह में की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version