मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत
परबत्ता : प्रखंड के कुल्हड़िया गांव निवासी 40 वर्षीय धीना महतो की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गयी. मृतक का शव खगड़िया भागलपुर सीमा पर सलारपुर दियारा में पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार धीना महतो गुरुवार शाम तीन बजे अपने घर से बिना कुछ बताये निकल गये थे. देर रात वापस नहीं […]
परबत्ता : प्रखंड के कुल्हड़िया गांव निवासी 40 वर्षीय धीना महतो की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गयी. मृतक का शव खगड़िया भागलपुर सीमा पर सलारपुर दियारा में पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार धीना महतो गुरुवार शाम तीन बजे अपने घर से बिना कुछ बताये निकल गये थे. देर रात वापस नहीं आने पर उनके पुत्रों ने उन्हें ढ़ूढने का प्रयास किया.
शुक्रवार सुबह दियारा जाने वाले किसानों ने सूचना दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश का मुआयना किया तथा सभी पहलुओं से मामले की छानबीन किया. लाश की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया ऐसा लगा कि किसी अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी हो. लाश का सिर दोनों ओर से जख्मी था. लोगों ने अनुमान लगाया कि दोनों कनपट्टी में गोली के निशान है.
लेकिन पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वैसे तो यह मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुलझ पायेगा कि मृत्यु का कारण क्या था. किंतु कनपट्टी के दोनों ओर जख्म को देख कर पुलिस का अनुमान है कि लाश को जंगली गीदड़ों ने क्षति विक्षत किया होगा.
* आर्थिक रूप से था परेशान
धीना महतो मजदूरी कर अपनी आजीविका पर परिवार को चलाता था. पत्नी का देहांत चार वर्ष पूर्व हो गया था. मृतक थोड़ी बहुत खेती भी करता था. गुरुवार को खेत पटवन के लिए कुछ रुपये घर में रख कर गाया था. जिसे उनके बेटों ने खर्च कर दिया. इस बात को लेकर घर में कहा सुनी भी हुई थी. बताया जाता है कि इस घटना में वह परेशान हो गया था. पुत्रों के व्यवहार से परेशान धीना के द्वारा जहर खाकर आत्म हत्या कर लेने का अनुमान भी लगाया जा रहा है.
* पुत्र ने दिया फर्द बयान, यूडी केस दर्ज
परबत्ता थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा दिये गये फर्द बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है. जिसमें उसने पारिवारिक कलह को आत्महत्या का करण बताया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वजहों को तलाशा जायेगा. पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर नजर गड़ाये हुए हैं.