कैंप लगाकर किया गया पासबुक का वितरण

फोटो है 1 में कैप्सन : शिविर में लोगों का खाता खुलवाते पंचायत के मुखिया खगडि़या. सदर प्रखंड के धुसमुरी विशनपुर गांव में सेंट्रल बैंक द्वारा कैंप लगा कर पासबुक का वितरण किया गया. सेंट्रल बैंक खगडि़या के शाखा प्रबंधक एसके सिंह ने बताया कि शनिवार को कैंप लगा कर धुसमुरी विशनपुर गांव के 231 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 10:02 PM

फोटो है 1 में कैप्सन : शिविर में लोगों का खाता खुलवाते पंचायत के मुखिया खगडि़या. सदर प्रखंड के धुसमुरी विशनपुर गांव में सेंट्रल बैंक द्वारा कैंप लगा कर पासबुक का वितरण किया गया. सेंट्रल बैंक खगडि़या के शाखा प्रबंधक एसके सिंह ने बताया कि शनिवार को कैंप लगा कर धुसमुरी विशनपुर गांव के 231 लोगों का खाता प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोला गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में खोले गये खाता का पासबुक भी वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि 340 खाताधारियों के बीच पासबुक का वितरण किया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक, फिल्ड ऑफिसर सुधीर कुमार ने उपस्थित लोगों को बैंकिंग से संबंधित जानकारी दी. कैंप में मुखिया कुंदन देवी, राजेश कुमार, नंद किशोर, बीरू राम, चितरंजन पांडेय आदि ने सहयोग किया. इधर रांको गांव में भी पीएम जन धन योजना के तहत सैकड़ों लोगों का खाता खोला गया. इधर भदास दक्षिणी गांव में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पीएम जनधन योजना के तहत 3 सौ खाता खोला गया. मौके पर मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक द्वारा 31 दिसंबर तक लोगों का खाता खोला जायेगा. शिविर में लोगों की भीड़ लगी रही. मौके पर उप मुखिया राजेश महतो, पंचायत सचिव रामबहादुर पासवान, पंसस विनोद रजक, ग्रामीण प्रमोद महंथ, मन्नू कुमार, विद्यानंद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version