ठाकुर अनुकूल चंद का127 वां जन्मोत्सव मनानी की तैयारी शुरू
तीन व चार जनवरी को खेतान अतिथि भवन में मनेगा जन्मोत्सवगोगरी. स्थानीय जमालपुर गोगरी सत्संग परिवार द्वारा ठाकुर अनुकूल चंद का 127 वां जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाये जाने की तैयारी आरंभ हो चुकी है. इसे लेकर जमालपुर सत्संग वृंदों की एक बैठक आयोजित कर जन्मोत्सव हर्षोल्लासा के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया […]
तीन व चार जनवरी को खेतान अतिथि भवन में मनेगा जन्मोत्सवगोगरी. स्थानीय जमालपुर गोगरी सत्संग परिवार द्वारा ठाकुर अनुकूल चंद का 127 वां जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाये जाने की तैयारी आरंभ हो चुकी है. इसे लेकर जमालपुर सत्संग वृंदों की एक बैठक आयोजित कर जन्मोत्सव हर्षोल्लासा के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर आगामी तीन जनवरी से मारवाड़ी धर्मशाला में दो दिवसीय सत्संग समारोह आयोजन करने का फैसला लिया गया. जन्मोत्सव के तहत सत्संग, किर्त्तन, भजन, शोभायात्रा आदि निकाले जाने का निर्णय लिया गया. जिसे लेकर धर्मशाला प्रांगण में पंडाल आदि निर्माण करने का कार्य आरंभ करने की बात कही. सत्संग परिवार के विपिन कुमार ने कहा जन्मोत्सव समारोह में विभिन्न जिलों व प्रदेशों के ठाकुर जी के अनुयायी व भक्त पधारेंगे.