डाक घर के समीप हुई चाकूबाजी, अफरा तफरी
प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर स्थित डाकघर के समीप दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार कर हत्या करने का असफल प्रयास किया. मौके पर आसपास के लोगों द्वारा अपराधी के हाथ से चाकू छीन कर उसके मंसुबे पर पानी फेर दिया, लेकिन तब तक चाकू के वार से युवक का बांया हाथ […]
प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर स्थित डाकघर के समीप दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार कर हत्या करने का असफल प्रयास किया. मौके पर आसपास के लोगों द्वारा अपराधी के हाथ से चाकू छीन कर उसके मंसुबे पर पानी फेर दिया, लेकिन तब तक चाकू के वार से युवक का बांया हाथ जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर डाकघर के समीप एक पान दुकान से पान खाकर दिघोन निवासी हरिशंकर रजक अपने किराये के घर की ओर जा रहा थे. इसी दौरान दिघौन के खुसरो उर्फ खुशीलाल सादा चाकू दिखाते हुए युवक को गाली-गलौज करने लगा. युवक ने जब इसका विरोध किया तो अपराधी आक्रामक होकर चाकू लहराने लगा जैसे ही चाकू का वार युवक के पेट पर किया उसी पल स्थिति भांप जरूरी काम से डाकघर आये चक्रमणिया गांव निवासी शिव प्रसाद मंडल हमलावर पर झपट पड़े, जिसके कारण पेट से फिसल कर चाकू का वार युवक के बायें हाथ पर हुआ. युवक को लहूलुहान देख आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इस संदर्भ में घायल हरिशंकर रजक ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर दो नामजद अभियुक्त समेत अन्य चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए रंजिश के कारण जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. वही मामले में दो नामजद बनाये गये आरोपी दिघोन गांव के खुसरो उर्फ खुशीलाल सादा व सुरेश राम है, जो कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर आया था. मामले कि पुष्टि कर थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गये आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.