सुधा का प्रथम लाभांश समारोह आयोजित
डीएम ने किसानों के बीच किया बोनस का वितरणप्रतिनिधि, पसरहापरबत्ता प्रखंड के वैसा पंचायत के कार्तिक स्थान के प्रांगण में आयोजित विक्रमशिला दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति द्वारा पशुपालक किसानों के बीच प्रथम लाभांश राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी राजीव रोशन, विक्रमशिला दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति प्रबंधक निर्देश पीके वर्मा, डेयरी के […]
डीएम ने किसानों के बीच किया बोनस का वितरणप्रतिनिधि, पसरहापरबत्ता प्रखंड के वैसा पंचायत के कार्तिक स्थान के प्रांगण में आयोजित विक्रमशिला दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति द्वारा पशुपालक किसानों के बीच प्रथम लाभांश राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी राजीव रोशन, विक्रमशिला दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति प्रबंधक निर्देश पीके वर्मा, डेयरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय व अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार, मड़ैया ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार, पसराहा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार यादव व वैसा दुग्ध उत्पादन समिति के सचिव गोपाल कुमार साह, गौरव कुमार सहित सुधा डेयरी भागलपुर के कई पदाधिकारी मौजूद थे. 309 किसानों के बीच लाभांश का वितरण किया किया गया. इस मौके पर दर्जनों किसान उपस्थित थे.