सदर अस्पताल में एक भी सर्जन नहीं है पदस्थापित

खगडि़या. सदर अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीज थोड़ा सावधान हो जाये. क्योंकि यहां एक भी सर्जन डॉक्टर पदस्थापित नहीं हैं. शनिवार को जिला परिषद की बैठक में इस बात का खुलासा हुआ है कि सदर अस्पताल में एक भी सर्जन चिकित्सक पदस्थापित/ प्रतिनियुक्त नहीं हैं. तो फिर कैसे मरीजों का ऑपरेशन हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 11:02 PM

खगडि़या. सदर अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीज थोड़ा सावधान हो जाये. क्योंकि यहां एक भी सर्जन डॉक्टर पदस्थापित नहीं हैं. शनिवार को जिला परिषद की बैठक में इस बात का खुलासा हुआ है कि सदर अस्पताल में एक भी सर्जन चिकित्सक पदस्थापित/ प्रतिनियुक्त नहीं हैं. तो फिर कैसे मरीजों का ऑपरेशन हो रहा है. जिप सदस्य अनिल कुमर ने बैठक में यह मामला उठाया कि सदर अस्पताल में घाव बहाने के लिए योग्य चिकित्सक नहीं हैं तो फिर ऑपरेशन कैसे किया जा रहा है? सदस्य के उठाये गये सवाल पर जब सिविल सर्जन से जिप अध्यक्ष कृष्णा देवी यादव ने डॉक्टरों की स्थिति की जानकारी मांगी तो सिविल सर्जन ने यह स्वीकार किया कि वर्तमान समय में सदर अस्पताल में 12 चिकित्सक पदस्थापित हैं. जिसमें एक भी डॉक्टर सर्जन नहीं हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला गया था. किंतु इंटरव्यू में चिकित्सक भाग नहीं लिए. सिविल सर्जन के मुताबिक जिले में चिकित्सकों की कमी है. बैठक में कुछ अन्य सदस्यों ने कहा कि जब जिले के मुख्य अस्पताल की यह स्थिति है तो प्रखंडों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version