हत्या मामले में अनसुलझे हैं कई सवाल

परबत्ता. प्रखंड के कुल्हडि़या गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में हुई मजदूर धीना महतो की मौत से गांव के लोग मर्माहत हैं. वहीं मृत्यु के तौर तरीके व परिस्थिति में ताल मेल नहीं मिलने पर लोग तरह तरह की आशंका जता रहे हैं. जानकारों का कहना है कि यदि धीना महतो को जहर खाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 11:02 PM

परबत्ता. प्रखंड के कुल्हडि़या गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में हुई मजदूर धीना महतो की मौत से गांव के लोग मर्माहत हैं. वहीं मृत्यु के तौर तरीके व परिस्थिति में ताल मेल नहीं मिलने पर लोग तरह तरह की आशंका जता रहे हैं. जानकारों का कहना है कि यदि धीना महतो को जहर खाकर आत्महत्या ही करना होता तो उसे गांव से दो किलोमीटर दूर दियारा जाने की क्या आवश्यकता थी. गांव के कई लोग घटना को लेकर धोखे से जहर खिला कर मार देने की आशंका भी जता रहे हैं. वहीं कुछ लोग मृतक के चाल चलन के बारे में सवाल उठाते हुए घटना में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने की आशंका भी जता रहे हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा इसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक अहम कड़ी साबित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version