प्रशिक्षण का राज्य साधन सेवी ने किया मूल्यांकन

चौथम. प्रखंड के बीआरसी में अप्रशिक्षित शिक्षकों को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा दिये जा रहे दो वर्षीय प्रशिक्षण को मूल्याकंन राज्य साधन देवी (एससीइआरटी)पटना के शशिभूषण पांडे ने किया. प्रशिक्षण में एक वर्गीय सत्र पूरा किये प्रतिभागी शिक्षकों के अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की गई. वहीं आगे प्रशिक्षण के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:02 PM

चौथम. प्रखंड के बीआरसी में अप्रशिक्षित शिक्षकों को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा दिये जा रहे दो वर्षीय प्रशिक्षण को मूल्याकंन राज्य साधन देवी (एससीइआरटी)पटना के शशिभूषण पांडे ने किया. प्रशिक्षण में एक वर्गीय सत्र पूरा किये प्रतिभागी शिक्षकों के अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की गई. वहीं आगे प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय आधारित कार्य क्रम के तहत शिक्षण अभ्यास एक्शन रिसर्च विद्यालय उन्नयन योजना, विद्यालय के गतिविधि की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को पढ़ने की अभी रुचि पैदा करने के लिये सरल एवं सहज तरीके को कैसे अपनाया जा सकता है. विदित हो कि वर्ष 2011 तक के अप्रशिक्षित शिक्षकों को दो वर्षीय प्रशिक्षण बीआरसी में सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को दिया जाता है. मौके पर बीआरसी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version