जबरन फसल जोत लेने की शिकायत
बेलदौर. थाना क्षेत्र के दिघौन निवासी किसान बिंदेश्वरी यादव ने लिखित आवेदन देकर जबरन लगभग सात बीघा जमीन में लगी मक्के की फसल को जोत कर बरबाद कर देने की थाने में शिकायत की है. जानकारी के अनुसार शनिवार को किसान ने लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष को बताया कि उक्त जमीन को निबंधन संख्या 1553 […]
बेलदौर. थाना क्षेत्र के दिघौन निवासी किसान बिंदेश्वरी यादव ने लिखित आवेदन देकर जबरन लगभग सात बीघा जमीन में लगी मक्के की फसल को जोत कर बरबाद कर देने की थाने में शिकायत की है. जानकारी के अनुसार शनिवार को किसान ने लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष को बताया कि उक्त जमीन को निबंधन संख्या 1553 के आलोक में सूदभरना लिया था. लेकिन शनिवार को सूद भरना देनेवाले रैयत के पुत्रों द्वारा ही दिन दहाड़े हथियार से लेश होकर फसल लगे खेत को जोत कर बरबाद कर दिया गया.