रविवार को नहीं खुलता है अस्पताल
अलौली. अलौली अस्पताल के कर्मी छुट्टी के दिन का पूर्णत: उपयोग करते हैं. अस्पताल परिसर का सभी कमरा बंद ही रहता है. बिजली सेवापूरी तरह बंद रखा जाता है. ऐसी स्थिति पिछले कई वर्षों से चली आ रही है. आउट डोर, इनडोर में एक भी कर्मी उपस्थित नहीं रहते हैं. मरीज को आने पर आधे […]
अलौली. अलौली अस्पताल के कर्मी छुट्टी के दिन का पूर्णत: उपयोग करते हैं. अस्पताल परिसर का सभी कमरा बंद ही रहता है. बिजली सेवापूरी तरह बंद रखा जाता है. ऐसी स्थिति पिछले कई वर्षों से चली आ रही है. आउट डोर, इनडोर में एक भी कर्मी उपस्थित नहीं रहते हैं. मरीज को आने पर आधे घंटे तक कर्मी को खोजना पड़ता है. अलबत्ता बात है कि मरीज यदि जागरूक होता है तो किसी तरह पुरजा बन जाता है नहीं तो आज छुट्टी है बता दिया जाता है. मरीज सीता राम साह, मुरली सिंह, विंदा देवी, सुनयना देवी आदि ने बताया सर्दी एवं बुखार से परेशान हैं. आज कहा गया है कि अस्पताल बंद है.