तीन माह के बैंक प्रतिवेदन की समीक्षा
अलौली. प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक बैंक ऑफ इंडिया बड़ौदा शाखा अंबा इचरूआ परिसर में सोमवार को की गयी. इसकी अध्यक्षता एलडीएम सजल चटराज एवं कनभेनर सह शाखा प्रबंधक बीजीबी अलौली मिथलेश कुमार ने किया. बैठक में तीन माह के बैंक प्रतिवेदन पर समीक्षा के अलावे पिछले बैठक की समीक्षा की गयी. वहीं उपस्थित […]
अलौली. प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक बैंक ऑफ इंडिया बड़ौदा शाखा अंबा इचरूआ परिसर में सोमवार को की गयी. इसकी अध्यक्षता एलडीएम सजल चटराज एवं कनभेनर सह शाखा प्रबंधक बीजीबी अलौली मिथलेश कुमार ने किया. बैठक में तीन माह के बैंक प्रतिवेदन पर समीक्षा के अलावे पिछले बैठक की समीक्षा की गयी. वहीं उपस्थित शाखा प्रबंधकों ने प्रखंड कार्यालय से संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की राशि प्रखंड से बाहर के बैंकों में रखने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय बैंक शाखाओं में ही विकास योजना की राशि रखी जाये. ताकि समय से भुगतान करने में सुविधा हो सके. एसीपी का टारगेट पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. कन्वेनर मिथिलेश ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक शाखा अपने निर्धारित क्षेत्रों में जन धन योजना का खाता खोलने का लक्ष्य पूरा करने, पेंशन एकाउंट अपने एरिया स्तर में खोलने का भी प्रस्ताव पास किया गया. उक्त बैठक में जिनकी उपस्थिति नहीं हो पायी. उनसे प्रतिवेदन भी उपलब्ध नहीं होने पर भी चर्चा किया गया. उक्त बैठक में उक्त के अलावे बीजीबी शाखा बहादुरपुर के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार वर्मा, हरिपुर शाखा प्रबंधक नंद लाल, सहसी शाखा प्रबंधक जय शंकर राम, चातर शाखा प्रबंधक उदय कुमार महतो, एनजीओ प्रतिनिधि उपस्थित थे.