पोशाक राशि वितरण की तिथि घोषित

दंडाधिकारी प्रतिनियुक्तपरबत्ता. प्रखंड के विद्यालयों में पोशाक एवं छात्रवृत्ति वितरण के लिए संकुल वार तिथि की घोषणा कर दी गयी है. इसके साथ ही सभी संकुलों में पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. प्रखंड में 25 से 27 दिसंबर को यह वितरण किया जायेगा. मध्य विद्यालय महद्दीपुर संकुल में 25 दिसंबर को राशि का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 10:02 PM

दंडाधिकारी प्रतिनियुक्तपरबत्ता. प्रखंड के विद्यालयों में पोशाक एवं छात्रवृत्ति वितरण के लिए संकुल वार तिथि की घोषणा कर दी गयी है. इसके साथ ही सभी संकुलों में पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. प्रखंड में 25 से 27 दिसंबर को यह वितरण किया जायेगा. मध्य विद्यालय महद्दीपुर संकुल में 25 दिसंबर को राशि का वितरण होगा. वहीं कोलवारा,भरतखंड,मथुरापुर में 25 को, कुल्हडि़या, मड़ैया पिपरा,कवेला,नयागांव में 26 को तथा कन्हैयाचक दक्षिण, परबत्ता, टीकापुर लगार व अगुवानी डुमरिया में 27 को राशि वितरण होगा. वितरण सुचारु संचालन के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. इसके अनुसार महद्दीपुर में स्वास्थ्य प्रशिक्षक विजय कुमार, कोलवारा में बीएसओ प्रमोद कुमार, भरतखंड में बीएलओ श्रवण कुमार, मथुरापुर में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा, कुल्हडि़या में सीआई शैलेंद्र भगत, नया गांव मे ंरंजन कुमार सिन्हा, कन्हैयाचक दक्षिण में श्रवण कुमार, परबत्ता में प्रमोद कुमार, टीमापुर लगार में जेई सरोज कुमार तथा अगुवानी में मानसी के बीएओ आशुतोष कुमार को दंडाधिकारी बनाया गया है. बैंक से राशि निकासी की सूचना थानाध्यक्ष को देना होगा.

Next Article

Exit mobile version