तीन खिलाड़ी राज्य की टीम में चयनित
खगड़िया: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग सरकार द्वारा 19-21 नवंबर का पटना में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय बालक/बालिका अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता में जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जानकारी के अनुसार वहां बिहार राज्य के टीम के प्रदर्शन के आधार पर चयन होना था. इसमें जिला के बालक/ बालिका वर्ग से तीन […]
खगड़िया: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग सरकार द्वारा 19-21 नवंबर का पटना में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय बालक/बालिका अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता में जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
जानकारी के अनुसार वहां बिहार राज्य के टीम के प्रदर्शन के आधार पर चयन होना था. इसमें जिला के बालक/ बालिका वर्ग से तीन तीन खिलाड़ी का चयन किया गया. बालक वर्ग में तीन तीन खिलाड़ी का चयन किया गया. बालक वर्ग में विवेक कुमार (डिफेंडर) के रूप में, मोनु कुमार (फारवर्ड), जूही रानी (सेंटरफारवर्ड), अंकित कश्यप (राइट फारवर्ड) के लिए चयनित की गयी. सभी खिलाड़ियों को सोमवार को मुख्य अतिथि के द्वारा स्थानीय जंकशन से रवाना किया गया.
मौके पर उपस्थित अध्यक्ष राज कुमार फोगला सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमलोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है. वहीं उपाध्यक्ष हेमा भारती ने कहा कि हमारी बेटियां भी बेहतर साबित हुई है. एक साथ तीन खिलाड़ियों का चयन होना गौरव की बात है.
संरक्षक शिवराज यादव, नागेंद्र सिंह त्याग ने अपने संबोधन में कहा कि आपलोग हमारे जिले के वीर सपूत हो. आपलोग का जो लक्ष्य पे पहुंचने की कोशिश कर रहे वो लक्ष्य आपके करीब है. और ज्यादा मेहनत करके इस खगड़िया का सर गर्व से ऊंचा करे. शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक रंधीर कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग वहां अनुशासित रह कर प्रशिक्षण प्राप्त करें. ज्यादा सिखने की ललक अपने अंदर रखे. मौके पर उपस्थित प्रशिक्षक विकास कुमार, राज कमल सिंह, सुजीत कुमार, सुमित कुमार, कमल भारती, पारस कुमार, विजय कुमार, विनय कुमार सिन्हा सभी ने गो टू वेस्ट कर कर खिलाड़ियों को रवाना किया.