श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
फोटो है 10 में कैप्सन : प्रवचन देते वक्ता. उमड़ी नेताओं की भीड़ परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत कुल्हडि़या पंचायत के सलापुर गांव में भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार के पिता कमलेश्वरी यादव के निधन पर एक शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें नगर […]
फोटो है 10 में कैप्सन : प्रवचन देते वक्ता. उमड़ी नेताओं की भीड़ परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत कुल्हडि़या पंचायत के सलापुर गांव में भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार के पिता कमलेश्वरी यादव के निधन पर एक शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, विधायक जितेंद्र यादव, पूर्व मंत्री ददन यादव, पूर्व विधायक, शील कुमार राय, सच्चिदानंद यादव, इश्वर पांडेय, विजय शंकर मिश्र, सरदार गुरजीत सिंह, भास्कर पाठक, कांग्रेस नेता पंकज यादव, अविनाश कुमार, राजेश पासवान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सरफराज अहमद, गोड्डा विधायक संजय यादव, मनोज यादव, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष आलमगीर, भागलपुर डीएम वीरेंद्र यादव, पूर्णियां डीएम राजेश कुमार, भागलपुर एसडीपीओ वीणा कुमारी, नवगछिया एसडीपीओ रामाशंकर राय, एएसपी राकेश कुमार, विशेष शाखा के डीएसपी विजय यादव, पूर्व सांसद आलोक मेहता, रेल एएसपी स्मिता सुमन समेत भरत यादव, पांडव यादव, नागेंद्र त्यागी ने भाग लिया. मौके पर उपस्थित सभी आगंतुकों समेत ग्रामीणों ने मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. श्रद्धांजलि सभा का संचालन पूर्व सरपंच डॉ पवन राय ने किया. जिसमें बिशौनी,कुल्हडि़या,सलारपुर,भरसो आदि गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. मंगलवार को महंथ प्रकाश चंद्र भारती, साध्वी नविता, विजय बिहारी द्वारा श्रीराम कथा की संगीतमय प्रस्तुति की गयी. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी वक्ताओं ने कमलेश्वरी प्रसाद यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हें याद किया.