अनिश्चिकालीन हड़ताल की सोच रहे हैं बिटसा कर्मी

-पटना के गांधी मैदान में 25 दिसंबर को आयोजित राज्यस्तरीय बैठक में तय होगी आंदोलन की रूपरेखा-संघ के अध्यक्ष ने किया कर्मियों से पटना चलने का आह्वानप्रतिनिधि, खगडि़या विभिन्न मांगों के समर्थन में अब बिहार आइटी सेवा संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल के मूड में आ गये हैं. मालूम हो कि करीब एक माह पूर्व जिला आइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:02 PM

-पटना के गांधी मैदान में 25 दिसंबर को आयोजित राज्यस्तरीय बैठक में तय होगी आंदोलन की रूपरेखा-संघ के अध्यक्ष ने किया कर्मियों से पटना चलने का आह्वानप्रतिनिधि, खगडि़या विभिन्न मांगों के समर्थन में अब बिहार आइटी सेवा संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल के मूड में आ गये हैं. मालूम हो कि करीब एक माह पूर्व जिला आइटी सेवा संघ में शामिल कार्यपालक सहायक व आइटी असिस्टेंट दो दिवसीय हड़ताल कर आरटीपीएस समेत सभी विभागों में कामकाज ठप रखा था. किंतु, राज्य सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होने के कारण ऐसे कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. 25 दिसंबर के बाद कभी भी बिहार आइटी सेवा संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं. इसको लेकर राज्यस्तर पर एक बैठक भी बुलायी गयी है. इधर, जिला आइटी सेवा संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन ने एक बयान जारी कर बताया कि संघ की मांगों के प्रति सरकार उदासीनता अपना रही है. ऐसे में कार्यपालक सहायक व आइटी असिस्टेंट का धैर्य अब टूटने लगा है. उन्होंने सरकार की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि हमलोगों की स्थिति बंधुआ मजदूरों से भी बदतर हो चुकी है. किंतु, सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. कार्यपालक सहायक मिथलेश चौधरी ने सरकार से कार्यपालक सहायक व आइटी असिस्टेंट की नौकरी स्थायी करने की मांग की. इधर, आइटी असिस्टेंट पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि राज्य आह्वान पर पटना के गांधी मैदान में 25 दिसंबर को एक बैठक बुलायी गयी है. इसमें प्रत्येक जिला से भारी संख्या में आइटी असिस्टेंट व कार्यपालक सहायक हिस्सा लेंगे. आइटी असिस्टेंट नीलेश कुमार ने कार्यपालक सहायक व आइटी असिस्टेंट से पटना चलने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version