एसडीओ ने लिया संज्ञान
परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव में अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों के मंदिर में प्रवेश के संबंध मे अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी ने संज्ञान लेते हुए आदेश पारित किया है. एसडीओ ने ज्ञापांक 409 दिनांक 25 सितंबर 2014 द्वारा अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष परबत्ता को निर्देश दिया है कि मुरादपुर में अनुसूचित जाति […]
परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव में अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों के मंदिर में प्रवेश के संबंध मे अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी ने संज्ञान लेते हुए आदेश पारित किया है. एसडीओ ने ज्ञापांक 409 दिनांक 25 सितंबर 2014 द्वारा अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष परबत्ता को निर्देश दिया है कि मुरादपुर में अनुसूचित जाति के लोगों को मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है. इसके संबंध में सुस्पष्ट प्रतिवेदन की मांग करते हुए कहा गया है कि यदि उक्त गांव के लोगों के विरुद्ध निषेधात्मक कार्रवाई की आवश्यकता हो तो अविलंब प्रस्ताव दें. सीओ ने राजस्व कर्मचारी मोहन कुमार से प्रतिवेदन मांगा है.