मजहब नहीं सीखाता आपस में बैर रखना : रहमान

खगडि़या. सदर प्रखंड के जलकौड़ा गांव में बुधवार को पेशावर के आर्मी स्कूल में मासूम तालिब इल्मों पर जो मजलूम ढाई गयी उसे लेकर शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में डॉ एसजेड रहमान ने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. इसके बावजूद भी पेशावर के आर्मी स्कूल में हुई कातिलाना हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:02 PM

खगडि़या. सदर प्रखंड के जलकौड़ा गांव में बुधवार को पेशावर के आर्मी स्कूल में मासूम तालिब इल्मों पर जो मजलूम ढाई गयी उसे लेकर शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में डॉ एसजेड रहमान ने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. इसके बावजूद भी पेशावर के आर्मी स्कूल में हुई कातिलाना हमला निंदनीय है. शोकसभा में जलकौड़ा के कई लोगों ने भाग लिया. इसमें मौलाना मो सुफियान इमाम, फिरोज अहमद सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version