उद्देश्य से भटक गया अपना गांव अपनी योजना
अलौली. गांव के सर्वाधिक विकास के उद्देश्य से सरकार ने अपनी योजना अपना गांव कार्यक्रम की शुरुआत की जो कुछ कर्मी की लापरवाही से धरातल पर नहीं उतर रही है. इस कारण यह योजना अपने उद्देश्य से भटकता दिख रहा है. पंचायत के सभी वार्ड में घर-घर सर्वे कर वार्ड की स्थिति व परिस्थिति का […]
अलौली. गांव के सर्वाधिक विकास के उद्देश्य से सरकार ने अपनी योजना अपना गांव कार्यक्रम की शुरुआत की जो कुछ कर्मी की लापरवाही से धरातल पर नहीं उतर रही है. इस कारण यह योजना अपने उद्देश्य से भटकता दिख रहा है. पंचायत के सभी वार्ड में घर-घर सर्वे कर वार्ड की स्थिति व परिस्थिति का आकलन नजरी नक्शा बना कर किया जाना था. ताकि वार्ड सभा में समेकन दिया जा सके. मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्य में पंचायत कृषि सलाहकार, विकास मित्र, टोला सेवक, तालिमी मरकज, जीविका मित्र, कृषि समन्वयक, आवास सहायक, साक्षर भारत प्रेरक, पंचायत रोजगार सेवक की भूमिका उक्त योजना के लिए तय किया गया था. परंतु मात्र मनरेगा कर्मी के जिम्मे ही यह जिम्मेदारी रह गयी है. इस कारण अभी तक किसी पंचायत के वार्ड में घर-घर सर्वे भी नहीं हो पायी है. वार्ड सभा की प्रक्रिया भी समाप्त हो गयी. बुधवार को रामपुर अलौली, बांध चातर, छिलकौरी, शहरबन्नी, हथवन, सहसी, भिखारीघाट, गोरियामी, आनंदपुर, मारन, बहादुरपुर, दहमा खैरी खुटहा, चांदपुरा खुर्द, सिमराहा आदि पंचायत में ग्रामसभा हुई.