सभी अंचलों में 11 हजार से अधिक जमीन का हुआ मोटेशन

अलौली अंचल ने किये सर्वाधिक दाखिल-खारिज प्रतिनिधि, खगडि़याइस वर्ष विभिन्न अंचल के कार्य संतोषप्रद नहीं रहे हैं. राजस्व वसूली हो या फिर भू कंप्यूटराइजेशन या अभियान दखल-दहानी. कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्थिति खराब रही है, किंतु विपरीत अंचल स्तर से होनेवाले जमीन के दाखिल खारिज में अंचलों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इस वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 11:03 PM

अलौली अंचल ने किये सर्वाधिक दाखिल-खारिज प्रतिनिधि, खगडि़याइस वर्ष विभिन्न अंचल के कार्य संतोषप्रद नहीं रहे हैं. राजस्व वसूली हो या फिर भू कंप्यूटराइजेशन या अभियान दखल-दहानी. कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्थिति खराब रही है, किंतु विपरीत अंचल स्तर से होनेवाले जमीन के दाखिल खारिज में अंचलों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इस वर्ष दाखिल-खारिज के लिए आरटीपीएस के तहत सभी अंचल कार्यालय में 12 हजार 65 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसके विरुद्ध 11 हजार 233 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. नवंबर माह में एक हजार 86 दाखिल खारिज से संबंधित आवेदन का निष्पादन किया गया है. विभागीय जानकारी के मुताबिक 832 आवेदन लंबित है, जो हाल के दिनों में ही प्राप्त हुए है. इस वर्ष अलौली अंचल के द्वारा सर्वाधिक 2465 दाखिल-खारिज किये गये हैं.अंचलों की स्थिति अंचलप्राप्त आवेदननिष्पादनलंबित अलौली2513246548 खगडि़या23192172147 मानसी49739899 चौथम15701464106 गोगरी20071728279 परबत्ता1329128841बेलदौर18301718112

Next Article

Exit mobile version