सभी किसानों को समय पर मिलेगा यूरिया : पूनम
फोटो है 13 व 14 मेंकैप्सन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक व उपस्थित किसानप्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला के उद्घाटन के अवसर पर सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि सभी किसानों को समय पर यूरिया कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने […]
फोटो है 13 व 14 मेंकैप्सन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक व उपस्थित किसानप्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला के उद्घाटन के अवसर पर सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि सभी किसानों को समय पर यूरिया कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने के लिए कृषि मंत्री से बात हुई है. दो से तीन दिनों के अंदर यूरिया का रैक खगडि़या पहुंच जायेगा. उन्होंने कृषि विभाग के योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित किसानों को दी. साथ ही अनुदानित मूल्य पर मिलने वाले कृषि उपकरण का लाभ लेने की अपील की. मेला में ट्रक्टर, पंप सेट, पावर ट्रेलर आदि उपकरण अनुदानित दर पर दिया जा रहा था. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव कुमार रंजन, कृषि वैज्ञानिक निरंजन हजारी, विधायक प्रतिनिधि वरूण कुमार वरूण, राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर दर्जनों किसान ने मेला में भाग लिया.