चोढली में आपरेशन दखल देहानी शिविर आयोजित

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के चोढली तहसील कचहरी परिसर मंे ऑपरेशन दखल देहानी का अंतिम शिविर लगा कर बेदखल परचा धारियों से आवेदन लिया गया. जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान सीओ संजय कुमार सिंह ने बेदखल परचा धारियों से कब्जा जमाये लोगों की पूरी जानकारी लेते हुए अतिशीघ्र अंचल द्वारा गठित टीम से उक्त परचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 11:03 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के चोढली तहसील कचहरी परिसर मंे ऑपरेशन दखल देहानी का अंतिम शिविर लगा कर बेदखल परचा धारियों से आवेदन लिया गया. जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान सीओ संजय कुमार सिंह ने बेदखल परचा धारियों से कब्जा जमाये लोगों की पूरी जानकारी लेते हुए अतिशीघ्र अंचल द्वारा गठित टीम से उक्त परचा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा कर उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया. सीओ ने बताया कि शिविर में 10 आवेदन बेदखल परचा धारियों ने दिया है. अभियान के तहत लिये गये भूदान, भू हदबंदी, बासगीत परचा, गृह स्थल बंदोबस्ती परचा से बेदखल परचाधारियों के आवेदन पर जनवरी के दूसरे सप्ताह से दखल के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी. मौके पर स्थानीय मुखिया अनिल कुमार यादव, प्रभारी सीआइ उपेंद्र प्रसाद, राजस्व कर्मी गोपाल मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version