नशा के खिलाफ महिला खोलेगी मोर्चा

मानसी. पश्चिमी ठाठा पंचायत भवन में नशा मुक्त भारत व युवा स्वराज क्लब के तत्वावधान मे नशा से होनेवाले दुष्प्रभाव को लेकर विचार गोष्टी आयोजित की गयी. इसमें स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि नशा के सेवन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 11:03 PM

मानसी. पश्चिमी ठाठा पंचायत भवन में नशा मुक्त भारत व युवा स्वराज क्लब के तत्वावधान मे नशा से होनेवाले दुष्प्रभाव को लेकर विचार गोष्टी आयोजित की गयी. इसमें स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि नशा के सेवन से पारिवारिक जीवन में अंर्तकलह पैदा होती है. इससे परिवार मंे बिखराव होती है. अगर समाज में लोग नशा का त्याग करते हैं तो दस प्रतिशत घर स्वत: ही खुशहाल हो जायेगा. नशा सेवन से तन के साथ साथ मन भी मैली हो जाती है. विचार गोष्टी को सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश कुमार, मुरलीधर मधुर, राकेश कुमार रोशन, राजकिशोर चौधरी, जितेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. इस पर सरकार को पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए. मौके पर धनवंती देवी, नीला देवी, मीरा देवी, कल्यानी देवी, इन्दु देवी, पवन कुमार, मिथिलेश यादव, रामचंद्र साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version