ग्रामसभा में हुआ योजनाओं का चयन
मानसी. हमारी गांव हमारी योजना के तहत प्रखंड के अमनी पंचायत भवन में मुखिया प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न वार्ड से चयन की गयी योजनाओं में 120 योजना का चयन किया गया. श्री सिंह ने कहा अगले वित्तीय वर्ष 15-16 के लिए प्राथमिकता के आधार पर 20 योजना […]
मानसी. हमारी गांव हमारी योजना के तहत प्रखंड के अमनी पंचायत भवन में मुखिया प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न वार्ड से चयन की गयी योजनाओं में 120 योजना का चयन किया गया. श्री सिंह ने कहा अगले वित्तीय वर्ष 15-16 के लिए प्राथमिकता के आधार पर 20 योजना का चयन किया गया. वही 11 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया गया. श्री सिंह ने कहा कि पंचायत को निर्मल ग्राम बनाने के लिए सभी वार्ड मंे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही खुले में शौच करने को लेकर पूर्ण प्रतिबंध लगायी गयी है. श्री सिंह ने कहा भीषण शीतलहर को लेकर प्रत्येक वार्ड में जनसहयोग से अलाव जलाने का प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर पंचायत सचिव परमानंद सिंह, उपमुखिया सुनील चौधरी, सरपंच रामप्रवेश यादव, रोजगार सेवक श्रवण कुमार, आवास सहायक सुरेंद्र राम, विकास मित्र किशोर सदा, वार्ड सदस्य अनीता देवी, सुनीता देवी, उदय सदा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.