शीतलहर से तीन लोगो की मौत
मानसी. प्रखंड मे जारी शीत लहर से बलहा पंचायत में तीन लोग के मौत हो जाने का समाचार मिला है. इसमें बलहा निवासी गोपाल जायसवाल, रामचंद्र तमोली व सहदेव तमोली की मौत ठंड के चपेट में आने से हो गयी. मुखिया अमल किशोर चौधरी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्ठि योजना के […]
मानसी. प्रखंड मे जारी शीत लहर से बलहा पंचायत में तीन लोग के मौत हो जाने का समाचार मिला है. इसमें बलहा निवासी गोपाल जायसवाल, रामचंद्र तमोली व सहदेव तमोली की मौत ठंड के चपेट में आने से हो गयी. मुखिया अमल किशोर चौधरी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत सहायता राशि दी जायेगी.