भीषण ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नदारद
प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र में भीषण ठंड के कारण जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. वहीं प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लागों में अक्रोश देखा जा रहा है. समाज की पिछली पंक्ति में गुजर-बसर करनेवाले गरीब व नि:सहाय लोग ठंड से काफी परेशान हैं. उनका तो […]
प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र में भीषण ठंड के कारण जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. वहीं प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लागों में अक्रोश देखा जा रहा है. समाज की पिछली पंक्ति में गुजर-बसर करनेवाले गरीब व नि:सहाय लोग ठंड से काफी परेशान हैं. उनका तो दिन बहुत मुश्किल से कट जाता है लेकिन रात काटना उनके लिए काफी कष्टप्रद है. शहरी इलाका हो या ग्रामीण इलाका कहीं प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. गुरुवार को जहां दिन में एक बार भी सूर्य के दर्शन नहीं हो पाया. नपं प्रशासन भी अलाव की व्यवस्था करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है. जदयू के जिला महासचिव अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि ठंड को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था करने में लापरवाही बरती जा रही है, जबकि अलाव को लेकर प्रखंड व नपं को राशि भी उपलब्ध हो चुकी है. वर्तमान में टावर चौक, अस्पताल व उसरी चौक के अलावे कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जबकि बायपास बस स्टैंड बाजार हाट आदि जगहों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख चौक व चौराहे पर भी अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए. स्थानीय लोगों की मानें तो इतनी ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं की जायेगी तो आखिर कब की जायेगी. वहीं जहां भी सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था की गयी है वहां पर थोड़ा सा लकड़ी दे दिया गया है. जो घंटे भर भी नहीं चल पाती है, जबकि आग की जरुरत पांच बजे से कम से कम सात बजे तक की होनी चहिए. इधर नपं अधिकारी का कहना है कि नपं में अलाव के लिए पांच हजार राशि मिली है. इससे 11 स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. अगर कहीं चिह्नित स्थल पर अलाव नहीं जले तो वह इसकी जांच करेंगे और दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.