पुरानी रंजिश में किसान को मारी गोली
-नगर थाना क्षेत्र के बलूआही बाइपास के समीप घटी घटना-अपराधियों ने किसान के नाक पर मारी गोली-पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया-घायल के परिजनों ने कहा हत्या करने का था प्रयास-घटना के पीछे भूमि विवाद का है मामलाफोटो है.5 व 6 मेंकैप्सन : पूछताछ करते पुलिस व घायल किसान.प्रतिनिधि, खगडि़यानगर थाना क्षेत्र के […]
-नगर थाना क्षेत्र के बलूआही बाइपास के समीप घटी घटना-अपराधियों ने किसान के नाक पर मारी गोली-पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया-घायल के परिजनों ने कहा हत्या करने का था प्रयास-घटना के पीछे भूमि विवाद का है मामलाफोटो है.5 व 6 मेंकैप्सन : पूछताछ करते पुलिस व घायल किसान.प्रतिनिधि, खगडि़यानगर थाना क्षेत्र के बलूआही बाइपास के समीप अपराधियों ने एक किसान को शनिवार की सुबह गोली मार दी. इसे कारण किसान गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों के सहयोग से इलाज के लिए किसान को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं जानकारों की माने तो घटना की वजह भूमि विवाद है. जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन गांव निवासी किसान मो अब्दुल रसीद बलूआही के समीप अपने परिजन से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान बाइपास के समीप अपराधियों ने उसे नाक पर एक गोली मार दी, जिसके कारण किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसान के परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार कर हत्या करने का प्रयास किया गया है. इधर नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक मो लुत्ती उर्फ कयाम से पूछताछ की जा रही है.