अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की नहीं है नजर
-कई महत्वपूर्ण सुविधा है नदारदप्रतिनिधि, गोगरीगोगरी अनुमंडल का मुख्य अस्पताल रेफरल अस्पताल गोगरी में बोर्ड तो अनुमंडलीय अस्पताल का लगा है, लेकिन अनुमंडल स्तरीय सुविधा व दर्जा भी इसे प्राप्त नहीं है. बात अगर यहां सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की करें, तो रेफरल अस्पताल होने के बावजूद भी यहां बेहतर इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. […]
-कई महत्वपूर्ण सुविधा है नदारदप्रतिनिधि, गोगरीगोगरी अनुमंडल का मुख्य अस्पताल रेफरल अस्पताल गोगरी में बोर्ड तो अनुमंडलीय अस्पताल का लगा है, लेकिन अनुमंडल स्तरीय सुविधा व दर्जा भी इसे प्राप्त नहीं है. बात अगर यहां सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की करें, तो रेफरल अस्पताल होने के बावजूद भी यहां बेहतर इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. हलांकि अस्पताल का भवन तो काफी बढि़या है. प्रसव कक्ष तो जिले में उदाहरण बना, लेकिन महिला चिकित्सक के अभाव में यहां प्रसव नर्स करातीं हैं. यहां ऑपरेशन की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं दवा ब्लड व अन्य सुविधा का आभाव है. आउट सोर्सिंग के मनमानी के कारण रोगियों को मिलने वाली सुविधा नहीं मिलने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने अपनी ओर से बेहतर कार्य करने का प्रयास किया है. आउटडोर में 112 के विरुद्ध मात्र 77 दवाइयां ही उपलब्ध है. अस्पताल में मात्र एक एंबुलेंस की ही व्यवस्था है.-अस्पताल में है सुविधाओं का टोटा 30 सैय्या वाले रेफरल अस्पताल में कई सुविधा का आभाव है. यहां ब्लड बैंक, ऑपरेशन कुशल सर्जन,अल्टासाउंड सहित कई सुविधा का आभाव है. -कहते है सीएस सीएस डॉक्टर विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सुधार किया जा रहा है. चिकित्सक की कमी है इसके बावजूद भी मरीजों को सभी सुविधाएं दी जा रही है.