्रजिले के सभी वार्डों में खुलेंगे केंद्र

-जिले में चार सौ से अधिक आंगनबाड़ी केंद खोलने की है योजना-समाज कल्याण विभाग ने जिला प्रशासन से मांगा प्रस्तावप्रतिनिधि, खगडि़याजिले में 454 नये आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग ने जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगा है. जानकारी के मुताबिक 2011 के जनगणना के मद्देनजर सभी पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में आंगनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

-जिले में चार सौ से अधिक आंगनबाड़ी केंद खोलने की है योजना-समाज कल्याण विभाग ने जिला प्रशासन से मांगा प्रस्तावप्रतिनिधि, खगडि़याजिले में 454 नये आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग ने जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगा है. जानकारी के मुताबिक 2011 के जनगणना के मद्देनजर सभी पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे. ये केंद्र वैसे वार्ड में खुलेंगे, जहां पूर्व से केंद्र उपलब्ध नहीं है. ज्ञात हो कि वर्तमान समय में कई पंचायतों मे दो वार्ड मिलाकर एक आंगनबाड़ी केंद्र खोले गये है. जिन वार्ड की जनसंख्या अधिक होगी अब उसी वार्ड का केंद्र माना जायेगा. तथा जहां की जनसंख्या कम होगी, उसे रिक्त की श्रेणी में रखकर वहां नया आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे.-यहां खोले जा सकते हैं केंद्रजानकारी के अनुसार वार्ड के हिसाब से सदर प्रखंड मे 124, अलौली प्रखंड में 87 ,मानसी प्रखंड में 36 ,चौथम प्रखंड में 8 ,बेलदौर प्रखंड में 24 , गोगरी प्रखंड में 84 तथा परबता प्रखंड में 454 नये केंद्र खोले जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version