ट्रक के उड़े परखचे, चालक घायल
फोटोे है. 1 व 2 में कैप्सन: ट्रक दृश्य व घायल चालक.प्रतिनिधि, पसराहाथाना अंतर्गत पसराहा ढाला के पास एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मारा, जिसमें एक चालक घायल हो गया है. ट्रक चालक अमरनाथ बिहटा निवासी ने बताया कि सुबह छह बजे के आसपास पसराहा ढाला के पास एक फार्चून से लदा ट्रक […]
फोटोे है. 1 व 2 में कैप्सन: ट्रक दृश्य व घायल चालक.प्रतिनिधि, पसराहाथाना अंतर्गत पसराहा ढाला के पास एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मारा, जिसमें एक चालक घायल हो गया है. ट्रक चालक अमरनाथ बिहटा निवासी ने बताया कि सुबह छह बजे के आसपास पसराहा ढाला के पास एक फार्चून से लदा ट्रक खड़ा था, दूसरी ओर से तेज गति से आ रहा ट्रक ने सामने से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, ट्रक का सीसा टूटकर चालक अमरनाथ के सर व नाक लगी. इस कारण वह घायल हो गया. दूसरे ट्रक का चालक टक्कर लगने से ट्रक में दब गया. वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ट्रक मे फसे चालक को लोगों के सहयोग से निकाला और इलाज के लिए भरती कराया .