अतिक्रमण का महेशखूंट बाजार में जाम

महेशखूंट. स्थानीय बाजार के केशब चौक से मछली बाजार तक अतिक्रमण किया गया है. अतिक्रमणकारी के इन हरकत से लोगों को जाने आने में कठिनाई हो रही है. मोटरसाइकिल व वाहनों को इस ओर से उस ओर जाने में घंटों जाम लग जाता है. बंटी कुमार, तूफानी यादव ,सुजीत कुमार राना , शंभु कुमार आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 12:05 AM

महेशखूंट. स्थानीय बाजार के केशब चौक से मछली बाजार तक अतिक्रमण किया गया है. अतिक्रमणकारी के इन हरकत से लोगों को जाने आने में कठिनाई हो रही है. मोटरसाइकिल व वाहनों को इस ओर से उस ओर जाने में घंटों जाम लग जाता है. बंटी कुमार, तूफानी यादव ,सुजीत कुमार राना , शंभु कुमार आदि ने बताया कि अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसना आवश्यक है . इधर थानाध्यक्ष मणी भूषण ने बताया कि सड़क को अतिक्रमण कायार्ें से मुक्त कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version