वार्ड सदस्य के पति को स्कूल जाने पर रोक

गोगरी. प्रखंड के रामपुर पंचायत के फतेहपुर गांव के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य सह मध्य विद्यालय फतेहपुर के अध्यक्ष किरण देवी के पति गुलाब सिंह उर्फ प्रवीण कुमार सिंह पर ग्रामीणों ने स्कूल आने पर रोक लगा दिया है. स्कूल परिसर में हुए पंचायत के माध्यम से गांव के बुद्धिजीवियों व खुद स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 12:05 AM

गोगरी. प्रखंड के रामपुर पंचायत के फतेहपुर गांव के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य सह मध्य विद्यालय फतेहपुर के अध्यक्ष किरण देवी के पति गुलाब सिंह उर्फ प्रवीण कुमार सिंह पर ग्रामीणों ने स्कूल आने पर रोक लगा दिया है. स्कूल परिसर में हुए पंचायत के माध्यम से गांव के बुद्धिजीवियों व खुद स्कूल के अध्यक्ष किरण देवी ने अपने पति के स्कूल जाने पर रोक लगा दिया है. ज्ञात हो कि उक्त स्कूल के अध्यक्ष व स्थानीय वार्ड सदस्य के पति के द्वारा मध्य विद्यालय फतेहपुर में हर रोज पहुंचकर शिक्षकों व छात्रों पर दबंगई दिखाते थे. ये आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. मामले में स्कूल के हेडमास्टर खगेश मिश्र व शिक्षक पवन मिश्र ने बताया कि अक्सर गुलाब सिंह के द्वारा स्कूल में आकर दबंगई दिखाते है. घटना की जानकारी गांव वालों को मिली तो उनलोगों ने अविलंब स्कूल परिसर में ही पंचायत कर मामला को शांत कर दिया. पंचायत में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि स्थानीय वार्ड सदस्य व स्कूल के अध्यक्ष के रूप में किरण देवी है. ऐसे में उनके पति को स्कूल आने की जरूरत नहीं है. पंचायत में लोगों ने गुलाब सिंह को हिदायत दिया कि आगे से ऐसा करने पर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version