आपूर्ति कार्यालय सहायक की डीएम से शिकायत
अलौली . प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के सहायक की मनमानी के कारण प्रखंड के लाभुकों को खाद्यान्न व केरोसिन तीन माह से नहीं मिल पाया है. कार्यालय सहायक सुभाष कुमार डीलर से मिल कर आवंटन का डीलरों के बीच अदला-बदली करते रहते हैं. लोगों ने जिलाधिकारी का इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनसे निदान […]
अलौली . प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के सहायक की मनमानी के कारण प्रखंड के लाभुकों को खाद्यान्न व केरोसिन तीन माह से नहीं मिल पाया है. कार्यालय सहायक सुभाष कुमार डीलर से मिल कर आवंटन का डीलरों के बीच अदला-बदली करते रहते हैं. लोगों ने जिलाधिकारी का इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनसे निदान की मांग की है.