चौथम के दियारा से हथियार तस्कर गिरफ्तार
फोटो है 9 में कैप्सन : प्रेस वार्ता करतीं एसपी किम एक राइफल, एक दोनाली बंदूक व पिस्टल व दो गोली बरामद प्रतिनिधि, खगडि़या/चौथममानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव में पुलिस की टीम ने रविवार को छापेमारी कर एक हथियार तस्कर को एक रेगूलर राइफल, एक दोनाली बंदूक, एक पिस्टल के अलावा दो गोली के […]
फोटो है 9 में कैप्सन : प्रेस वार्ता करतीं एसपी किम एक राइफल, एक दोनाली बंदूक व पिस्टल व दो गोली बरामद प्रतिनिधि, खगडि़या/चौथममानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव में पुलिस की टीम ने रविवार को छापेमारी कर एक हथियार तस्कर को एक रेगूलर राइफल, एक दोनाली बंदूक, एक पिस्टल के अलावा दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी किम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मानसी थाना क्षेत्र में हथियार की तस्करी होनेवाली है. इसी सूचना के आधार पर चौथम थानाध्यक्ष शशि कुमार के नेतृत्व में मानसी थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी व एसआइ कपिलदेव कुमार की एक टीम बना कर उक्त स्थल पर छापेमारी के लिए भेजा गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रोहियार गांव के भवेश यादव को एक रेगूलर राइफल, एक दोनाली बंदूक, एक पिस्टल के अलावा दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पिछले आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी के पिता पूर्व में चौथम प्रखंड के प्रमुख रह चुके हैं तथा पंचायत भवन को भी अपने कब्जे में ले रखा है. एसपी ने बताया कि वहीं से वह अपने आपराधिक गिरोह का संचालन करता है. पुलिस की टीम विस्तृत जांच कर रही है.