हाजीपुर फाइटर की टीम फाइनल में

फोटो है 12 में कैप्सन : खेल में उत्साह बढ़ाने पहुंचे डीडीसी प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय बाजार समिति के मैदान में केपीएल टी-20 का दूसरा सेमीफाइनल मैच रविवार को खेला गया. इसमें हाजीपुर फाइटर ने उडलैंड टीम को तीन विकेट से हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. आयोजक मंडल ने जानकारी दी कि हाजीपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 11:03 PM

फोटो है 12 में कैप्सन : खेल में उत्साह बढ़ाने पहुंचे डीडीसी प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय बाजार समिति के मैदान में केपीएल टी-20 का दूसरा सेमीफाइनल मैच रविवार को खेला गया. इसमें हाजीपुर फाइटर ने उडलैंड टीम को तीन विकेट से हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. आयोजक मंडल ने जानकारी दी कि हाजीपुर फाइटर की टीम का मुकाबला मानस इंटरनेशनल टीम के साथ दो जनवरी को होगा. सेमीफाइनल के मुकाबला का उद्घाटन डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डीडीओ अब्दुल रज्जाक मौजूद थे. प्रीमियम लीग के अध्यक्ष गोपाल कुमार उर्फ चंदन यादव ने उपस्थित दोनों टीम को साधुवाद देते हुए आपस में भाईचारा निभाते हुए मैच का प्रदर्शन करने की अपील की. वहीं डीडीसी ने तमाम खिलाड़ी को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें. इससे खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये विशेष अवसर मिलते हैं. वहीं डीटीओ अब्दुल रज्जाक ने खेल को स्वास्थ्य का प्रतीक बताते हुए कहा कि किसी प्रकार का खेल खेलने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है. मैच उद्घाटन के पूर्व उडलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के दोनों पाली में 90 रन बनाया. जबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए हाजीपुर फाइटर की टीम ने निर्धारित दोनों पालियों 25 ओवर में 17 गेद शेष रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें मैन ऑफ द मैच अविनाश रहे. मौके पर टी-20 के सचिव विक्रम सिंह, प्रकाश राम, वार्ड पार्षद रवीश चंद्र बंटा, क्रांति सिंह के अलावा अंपायर के रूप में विनोद झा व दीपक पोद्दार, उद्घोषक कुंदन मानवेंद्र सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version