Loading election data...

सीपीआईएम का 24वां लोकल सम्मेलन सलारपुर में हुआ संपन्न

उद्घाटन के बाद स्वागत समिति के संरक्षक जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने प्रतिनिधियों का स्वागत भाषण कर अभिनंदन किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:18 PM

परबत्ता. सीपीआईएम का 24वां लोकल सम्मेलन परबत्ता अंचल के राजकीयकृत जगन्नाथ राम माध्यमिक विद्यालय सलारपुर मैदान में रविवार को संपन्न हुआ. जहां सबसे पहले कामरेड सुरेश यादव के द्वारा झंडोत्तोलन कर सम्मेलन के कार्रवाई की शुरूआत की गयी. झंडोत्तोलन के बाद परबत्ता के सभी 27 ब्रांचों से निर्वाचित 69 प्रतिनिधियों का विशेष सत्र शुरू हुआ. जिसकी अध्यक्षता कामरेड सुरेश यादव, कामरेड जमादार शर्मा व कामरेड ओमप्रकाश सिंह की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की. आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी जिला सचिव संजय कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि आज हमारा देश नफरत और सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहा है. आजादी के बाद हमारा देश केंद्र सरकार की नीतियों के चलते गरीबी के मामले में दुनिया में 141वें पायदान पर पहुंच गया है. देश का बागडोर पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार के हाथों में है, जो लगातार देश के संविधान, धर्मनिरपेक्षता और जनतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने में लगी है. विपक्षी दल इन सवालों पर खामोश रहे, इसलिए उसके खिलाफ केंद्र सरकार लगातार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है. सरकार के इस तरह के रवैए से देश की एकता अखंडता खतरे में है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार की घोषणा 94 लाख गरीब युवाओं को रोजगार के लिए 2 – 2 लाख रुपए मुफ्त देने का सवाल, 200 यूनिट बिजली हर माह मुफ्त देने का सवाल आज चर्चा से गायब है. बिहार के लोग पूर्व से ही महंगी बिजली की मार तो झेल ही रहे थे, अब स्मार्ट मीटर लगा कर सरकार लोगों को सीधे लूट लेना चाहती है. उद्घाटन के बाद स्वागत समिति के संरक्षक जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने प्रतिनिधियों का स्वागत भाषण कर अभिनंदन किया. मौके पर लोकल सचिव कामरेड नवीन चौधरी ने पिछले तीन वर्षों के कामों का लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत किया. सम्मेलन में 17 सदस्यीय नई लोकल कमेटी का चुनाव किया गया. जिसमें नवीन चौधरी, सुनील मंडल, सुनीता देवी, तमीज बैठा, अरुण दास, पंकज यादव, रामप्रवेश चौधरी, अजय कुमार, सुबोध कुणाल, ललन यादव, जमादार शर्मा, गुड्डू यादव, सुरेश यादव, रामनिरंजन चौधरी, मणिकांत मिश्र और कमलेश्वरी शर्मा शामिल हैं. सम्मेलन का समापन पार्टी राज्य कमेटी सदस्य हारेराम चौधरी ने किया. सम्मेलन का मार्गदर्शन जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड सुरेन्द्र प्रसाद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version