धोखाधड़ी के आरोप में एक गिरफ्तार
महेशखूंट. थाना क्षेत्र के पूबारी टोला निवासी दरोगी चौरसिया के पुत्र अरुण चौरसिया को पुलिस ने गबन के मामले में गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मणि भूषण ने बताया कि नन बैंकिंग के माध्यम से राशि की उगाही करने के मामले में अरुण नामजद था. गिरफ्तार अरुण को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
महेशखूंट. थाना क्षेत्र के पूबारी टोला निवासी दरोगी चौरसिया के पुत्र अरुण चौरसिया को पुलिस ने गबन के मामले में गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मणि भूषण ने बताया कि नन बैंकिंग के माध्यम से राशि की उगाही करने के मामले में अरुण नामजद था. गिरफ्तार अरुण को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.