सड़क हादसे में एक की मौत, एक दर्जन घायल

एनएच 107 पर हुई घटनाफोटो है 6,13 व 15 में कैप्सन : पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया मृतक का शव , घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त वाहन , घायल लोग प्रतिनिधि, महेशखूंट थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:03 PM

एनएच 107 पर हुई घटनाफोटो है 6,13 व 15 में कैप्सन : पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया मृतक का शव , घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त वाहन , घायल लोग प्रतिनिधि, महेशखूंट थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सोमवार को एक ट्रैक्टर मिट्टी ढुलाई के लिए पकरैल की ओर जा रहा था और पकरैल से एक सवारी जीप महेशखूंट की ओर आ रही थी. राजधाम गांव के पास दोनों ही वाहन में टक्कर हो गयी. जिससे सवारी जीप पटल गयी. इस हादसे में पकरैल निवासी अनिल सिंह की मौत जीप के नीचे दबने के कारण घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक दर्जन सवारी घायल हो गये. घायल का स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र तथा निजी क्लिनिक में इलाज किया जा रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया, जबकि घायल लाखों निवासी दालौ तांती, पकरेल निवासी मंटुन यादव, कटरिया निवासी नीतीश कुमार, पकरेल निवासी ब्रजेश कुमार, नाथों पासवान ,चंपा देवी, इंद्रदेव यादव , इग्लिश महेशखूंट निवासी ओपी शर्मा आदि घायल हो गये. थानाध्यक्ष मणि भूषण सिंह ने बताया कि कुहासे के कारण सड़क घटना में वृद्धि हो गयी है. वाहन चालक को वाहन तेज रफ्तार से नहीं चलाना चाहिए. वहीं लोगों का कहना है कि अगर सड़क के किनारे रिफलेक्टर लगा दिया जाये तो ऐसे हादसे को रोका जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version